मुजफ्फरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन लोगों की लाश बरामद की गई. गायघाट थानाक्षेत्र के केवटसा चौक कटरा मोड़ के समीप बागमती नदी किनारे से तीन शवों के मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. नदी किनारे तीन शव होने की सूचना पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.शव मिलने की जानकारी लोगों ने गायघाट थाना व बेनीबाद ओपी पुलिस को दी. लोगों का कहना है कि शव नदी के पानी में बह कर आया है. जहां अगल-बगल में तीन शव मिला है. महिला व एक बच्ची का शव नारियल के रस्सी से बंधा था. वहीं बगल में एक पुरुष का शव था. महिला की उम्र 25 साल और बच्ची की उम्र लगभग 9 साल है. वहीं पुरुष की उम्र 30 साल के करीब होगी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.