बलरामपुर/कटिहार ,=अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर इकाई द्वारा प्रखंड के विभिन्न कोचिंग संस्थाओं में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमे वीर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में, सरस्वती कोचिंग सेंटर, नारायण कोचिंग सेंटर, द सक्सेस प्वाइंट महिशाल आदि में विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिनोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि 75 वर्षों की यात्रा में अभाविप ने एक लंबा रास्ता तय करते हुए देश भर में राजनीति, सामाजिक, पत्रकारिता, शिक्षा, कला आदि क्षेत्रों में कार्य कर चरित्रवान तथा देश के संबंध में सोचने वाली पीढ़ी तैयार की है। आने वाले वर्षों में देश और मनुष्यता के लिए नई पीढ़ी के साथ नई ऊर्जा द्वारा अच्छा कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।परिषद के सदस्य बनकर विद्यार्थी जहां शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार, अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं। वहीं समाज में ऊंच-नीच, अस्पृश्यता, अमीरी-गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं। आगे उन्होंने विद्यार्थियों को परिषद के विचार के बारे में बताया और विश्व के सबसे विशालतम छात्र संगठन से जुड़ने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रहित का ध्येय लेकर समाज में अलग पहचान बनाने के लिए अभाविप से जुड़ने का प्रयास छात्र-छात्राओं को करना चाहिए। कोचिंग के संचालक राकेश गुप्ता, नारायण शर्मा,राजवीर आदि ने भी छात्र-छात्राओं को अभाविप से जुड़ने के फायदे के बारे में बताया और किस प्रकार विद्यार्थियों का सहयोग अभाविप करता है के बारे में भी अवगत कराया। मौके पर सुदर्शन सिंह, अमृत सिंह, रंजन कुमार महतो, आदि मौजूद रहे।