मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में महागठबंधन की सरकार को लगभग 2 महीने हो गए। इन दो महीनों में काफी चीजें सामान्य हो गई, लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के बीच वार-पलटवार लगातार बढ़ता जा रहा है। ललन सिंह ने मोदी पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हम चाहते थे कि आपकी कुछ प्रोन्नति हो जाए, लेकिन आपकी पदावनति हो रही है और आपको फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है।ललन सिंह ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है, सुशील मोदी, आपकी खबर मैंने देखी, जिसमें आप बता रहे हैं कि नीतीश जी को सोनिया गांधी जी छोड़ने आयीं या नहीं, उनके साथ फोटो शेयर किया या नहीं। लगता है आज तक आप छात्र नेता से राजनेता बन ही नहीं पाए। खैर हम लोग तो चाहते थे कि तिरस्कृत के बजाय आपकी कुछ प्रोन्नति हो जाए। लेकिन सुन रहें हैं कि आपकी पदावनति हो रही है, फिर से आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जो कि आप 15 साल पहले थे। वाकई आप दया के ही पात्र हैं!सुशील मोदी जी, सुने हैं कि आपको प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है।' बिहार की सियासत में सुबह-सुबह इस खबर ने खलबली मचा दी। जानकारी भी ऐसे नेता ने दी जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। इस नेता का दावा है कि सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यानि जो सुशील मोदी 15 साल पहले हुआ करते थे। नेता जी ने ये दावा भी किया है कि सुशील मोदी का डिमोशन यानि पदावनति हो गई है। ये दावा करने वाले नेता जी कोई ऐरे-गैरे नहीं हैं बल्कि खुद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।