संवाद
पटना। पटना की नंबर वन वार्ड पार्षद का खिताब पा चुकी वार्ड 44 की निवर्तमान पार्षद तथा पटना से मेयर पद की सशक्त उम्मीदवार माला सिन्हा ने पटना के कंकड़बाग रेंटल फ्लैट में सनातनी सेना द्वारा आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि असली पावर जनतंत्र में जनता के पास है जनता अगर सजग है सशक्त है तो ऐसे जनप्रतिनिधि को चुने की जो उसकी जन समस्याओं का निराकरण करेगा उन्होंने कहा कि जात पात और धर्म से ऊपर उठकर पढ़े लिखे शिक्षित योग्य और इमानदार व्यक्ति को ही जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए उन्होंने कहा कि पटना बिहार की राजधानी है यहां सबसे ज्यादा शिक्षित लोग रहते हैं पर सबसे ज्यादा गंदगी का अंबार भी पटना में है बुनियादी समस्याओं का अंबार है जो भी जनप्रतिनिधि है चुनाव जीतने के बाद लोगों के समस्याओं का निराकरण नहीं करते हैं सड़क बिजली पानी जाम कचरा का प्रबंधन बहुत पहले हो जाना चाहिए पर नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं इन समस्याओं का समाधान कैसे होगा पर असली पावर जनता के वोट में है उन्होंने कहा कि वह मेयर की प्रत्याशी है तो उनके पास लोगों को दिखाने के लिए वार्ड 44 का मॉडल है कैसे उन्होंने 5 वर्षों में अपने वार्ड का चेहरा बदल दिया अगर पटना के लोग उनमें विश्वास जताते हैं तो वे वादा करते हैं पटना को देश का नंबर वन शहर बनाएंगे लोगों के द्वारा विकास योजनाओं का क्रियान्वयन होगा मोहल्ले वालों विकास कमेटियों का गठन होगा जो यह डिसाइड करेगी कि किन किन समस्याओं पर पहले पैसा खर्च होना है पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था लागू होगी उन्होंने कहा कि वे कोई भी हवा हवाई और अपने कार्य क्षेत्र से बाहर की योजनाओं की चर्चा चुनाव के दौरान नहीं कर रही है। माला सिन्हा ने उपस्थित जन समुदाय से 20 अक्टूबर को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की उन्होंने कहा कि वोट देने के पहले तमाम उम्मीदवारों पर सोचिए गा जरूर कि किसके जीतने से शहर का फायदा है पटना का फायदा है आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी सीतेश रमन सनातनी सेना के शशि आनंद हिमांशु हरी बिहारी खबर के संपादक अश्वनी कुमार सिंह सदस्य समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे। आयुष को द्वारा माला सिन्हा को चुनरी देकर सम्मानित किया गया।