मिथिला हिन्दी न्यूज :- पापा, मैं अच्छी बेटी नहीं बन पाई; मुजफ्फरपुर में फंदे से लटकी छात्रा, सुसाइड नोट बरामद मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना के रामदयालु नगर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के पास मोहल्ला में 25 वर्षीया छात्रा ने ओढ़नी से पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बेतिया के भैरोगंज थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी। शनिवार की सुबह उसका शव बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा गया। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने मां और पिता को संबोधित करते हुए कहा है, ‘पापा मैं अच्छी बेटी नहीं बन पायी। इसलिए मर जाना ही मेरे लिए बेहतर है। इसके लिए किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस इस मामले में किसी को परेशान नहीं करें।पुलिस ने मां के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। मां ने पुलिस को बताया कि कोरोना से पहले छात्रा अपने भाई के साथ मुक्तिनाथ मंदिर के पास चंद्रभूषण प्रसाद के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई करती थी। कोरोना काल के दौरान किराये का मकान खाली कर दोनों बेतिया चले आए थे। इस दौरान छात्रा जब भी कॉलेज व अन्य कार्यों से शहर आती थी तो मकान मालिक के घर ही रुकती थी। मकान मालिक के परिवार वालों से उसकी घनिष्ठता हो गई थी।