पप्पू कुमार पूर्वे
पड़ोसी मुल्क नेपाल में बादल फटने से बॉर्डर तहसील धारचूला में भारी तबाही मची है. हालात ये हैं कि दर्जनों घर काली नदी में समा गए हैं. यही नहीं वाहनों के साथ ही कई भवनों व मवेशियों आदि को नुकसान पहुंचा है. साथ ही एक महिला लापता बताई जा रही है. बादल फटने की इस घटना से नेपाल के साथ ही सबसे अधिक तबाही भारत के खोतिला गांव में हुई है. इधर, उत्तराखंड में आज 10 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी करते हुए दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत ज़िलों में लोगों और विभागों को सतर्क रहने को कहा है.