जनकपुर रोड पुपरी नगर परिषद में इस बार होने वाले सभापति के चुनाव में सभापति पद की कवायद भी तेज हो गई पर इस कवायद के बीच जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है लोकप्रिय नेता शिवा चन्द्र मिश्रा उर्फ बाबू साहेब जो जनकपुर रोड पैक्स अध्यक्ष भी है इन्होंने अपने पैक्स में तमाम चीजें कर कर दिखाई है जिसका सपना चुनाव के समय प्रत्याशी दिखाते हैं। कुछ लोगों के अनुसार शिवा चन्द्र मिश्रा से अच्छा विकल्प कोई और नहीं है. यहां पे युवा वोटर अहम माना जाता है।