राजधानी पटना के मीठापुर सब्जीमंडी स्थित रजनी कॉम्प्लेक्स के पास जदयू नेता, जानेमाने दंत चिकित्सक सह जदयू प्रदेश महासचिव डॉ धर्मेन्द्र चंद्रवंसी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में सकड़ों स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई। वहीं मौके पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सदस्यता अभियान पिछले 4 सितम्बर से ही पूरे देश में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है सभी जाति, धर्म एवं तबके के लोग उत्साहित होकर पार्टी की सदस्यता लें रहे हैं। उन्होंने बताया की पार्टी ने जो लक्ष्य रखा है सदस्यता अभियान के तहत लोगों को जोड़ने का ,युवाओं के उत्साह एवं महिलाओं की अपार उपस्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि यह लक्ष्य बहुत छोटा पड़ जाएगा। वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे डॉ. धर्मेन्द्र ने बताया कि पार्टी को पूरे देश में वार्ड एवं पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हो रहा हे एवं प्रतिदिन लाखों युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि जिस तरह से देश में बेरोजगारी, महंगाई एवं भ्रष्टाचार का उद्भव हुआ है पूरे देश की जनता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक उम्मीद की नजर से देख रही है। उन्होने बताया कि सभी विपक्षी पार्टियां माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी। वहीं इस आयोजन में जदयू के विधान पार्षद रवींद्र सिंह जी, विधान पार्षद श्री संजय गांधी जी,रणविजय जी,पटना महानगर अध्यक्ष रविंद्र पटेल,चंचल पटेल जी, मीठापुर सेक्टर अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह, पटना जिला वार्ड 17 के अध्यक्ष अखिलानंद पांडेय और पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद मुकेश कुमार समेत जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।