बलरामपुर/ कटिहार अवैध नर्सिंग होम व फर्जी डॉक्टर ने एक नवविवाहिता, माँ की जान लेकर ही रहा, दरअसल मामला, बलरामपुर प्रखण्ड के बीरनगर का है, यहां अल सिफा नाम का नर्सिंग होम चल रहा है, जिसमें गलत ऑपरेशन करने के वजह से आज 21 वर्षीय महिला की जान चली गई,,
21 वर्षीय प्रियंका देवी का मायके महिशाल गाँव में है, जिसका मात्र 10 महीने पहले ही बंगाल के गोपालपुर गाँव में शादी हुई थी,,
जब बच्चा होने से पहले दर्द हुआ तो इनके परिजन बंगाल के करणदीघी ग्रामीण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहाँ से मरीज़ को रायगंज रिफर कर दिया, लेकिन सरकारी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने ईन लोगों को सलाह दिया कि बीरनगर चलिए,इस तरह से यहां ऑपरेशन किया गया,
और बच्चा भी निकास हो गया, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही खून चढ़ाने से लेकर ऑपरेशन मे कई चूक कर दी, जिसमें महिला की पेशाब रुक गया और महिला रात भर चिल्लाते रही, दो दिन बाद मरीज़ की हालत गम्भीर देखते हुए, परिजनों ने पूर्णिया ले चले गए,
लेकिन वहाँ उनकी मृत्यु हो गई,
मृतका के परिजनों ने बताया कि यहां नर्सिंग होम के नाम पर खुलेआम डकैती हो रहा,यहां डॉक्टर का कोई prescription है ना डॉक्टर का कोई डिग्री,,
पूर्णिया से Componder लाकर रात मे ऑपरेशन कर देते हैं, जहां समान्य delivery मरीज़ का भी पैसे के लालच में ये सभी का ऑपरेशन करते हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि रौशन और रहमान नाम का फर्जी डाक्टर रात में पूर्णिया से आकर लोगों का ऑपरेशन करते हैं,और एक एक मरीज़ से मोटी रकम वसूलते है,,
आपको बता दे कि इस बिरनगर चौक में और भी एक अवैध नर्सिंग होम और एक पैथोलॉजी चल रहा है, और कई मरीजों का यहां जान भी जा चुकी है तो कई का हालात भी बुरा हुआ, जिसका इलाज नर्सिंग होम संचालक पटना में करवा रहा है,,
मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्रियंका के मौत का जिम्मेदार पूरी तरह से यही फर्जी डॉक्टर और नर्सिंग होम संचालक है,,
अब यहां दो दिन के बच्चे का जिंदगी खतरे में, वह कैसे बचेगा या नहीं भगवान भरोसे है,,
बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों को डॉक्टर और संचालक द्वारा साढ़े तीन लाख रुपये देकर मामला शांत कर दिया गया है,
जिसमें पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची,,
और इस तरह फर्जी डॉक्टरों और नर्सिंग होम पर लगाम कैसे लगे,,
इधर नर्सिंग होम संचालक से बात की तो उनका कहना है कि इनको पहले से इंफेक्शन था जिस वजह से महिला की मृत्यु हुई है, वही फर्जी डॉक्टरों के बारे में उनका कहना है कि यहां कोई ms, डिग्री धारी सर्जन ऑपरेशन करते हैं,