अनूप नारायण सिंह
पटना। पटना नगर निगम मेयर पद महिला के लिए आरक्षित होते ही सबसे सशक्त उम्मीदवार के तौर पर सामने आई हैं डॉक्टर अजय प्रकाश की धर्मपत्नी वीना कुमारी जिन्होंने पूरे तैयारी के साथ अपना चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर अभी प्रत्याशी ही फाइनल नहीं हो पाए हैं 20 अक्टूबर को पटना में चुनाव होना है जहां 17लाख 25000 मतदाता 75 वार्डों में मिलकर इस बार सीधे पटना के मेयर का चुनाव करेंगे। एक विशेष बातचीत में मेयर पद की प्रत्याशी वीणा कुमारी ने कहा कि उनकी ताकत पटना की महान जनता है लोगों के दबाव के कारण ही वह चुनावी मैदान में उतरी हैं उनका भी जन क्लियर है वह पटना की मेयर इसलिए नहीं बनना चाहती कि पद पावर मिलेगा बल्कि इसलिए बनना चाहती हैं कि पटना वर्ल्ड क्लास का शहर बने स्वच्छता में नंबर वन बने पूरे देश दुनिया के लोग पटना आने को तरसे उन्होंने कहा कि उनके पति डॉ अजय प्रकाश विगत 2 वर्षों से चुनावी तैयारी में थे घर-घर लोगों तक विजन डॉक्यूमेंट्री पहुंचाई गई थी जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि चुनाव जीतने के बाद पटना में कूड़े कचरे का निदान नालियां सड़क की व्यवस्था प्रत्येक वार्ड में पार्क की व्यवस्था ग्रीन पटना क्लीन पटना अभियान के तहत स्वच्छता अभियान लड़कियों की सुरक्षा किरायेदारों के लिए कानून पटना में रहने वाले छात्रों के लिए विशेष वीआईपी रिहाई सी व्यवस्था की जाएगी। वीना कुमारी ने कहा कि वे अपने पति डॉ अजय प्रकाश की प्रेरणा से चुनाव में उतरी पटना उनका घर है और यहां के लोगों के सुख-दुख की भागी रहे हैं उन्हें पता है कि पटना बिहार का सर्वाधिक शिक्षित नगर निगम है जहां के मतदाता काफी जागरूक है जो किसी के बहकावे में जात पात धर्म या प्रलोभन में नहीं आने वाले पटना के लोग चाहते हैं कि पटना का मेयर ऐसा हो जो पटना के भाग्य और भविष्य को बदलते हुए इसी नियत से चुनाव में उतरी है और जिस तरह से पूरे पटना में उनको समर्थन मिल रहा है उससे उत्साही भी हैं उन्होंने कहा कि मेयर बनने के बाद पहली प्राथमिकता के आधार पर जो भी घोषणा पत्र में कहा गया है उसे पूरा करेंगी मोहल्ले वार कमेटियों का गठन कर विकास योजनाएं चलाई जाएंगे मोहल्ले के लोग तय करेंगे कि उस मोहल्ले की सबसे प्रमुख समस्या क्या है और उसका निदान कैसे हो उन्होंने कहा कि जनतंत्र में जनता मालिक है और जनता जिसे चाहेगी वहीं मेयर बनेगा उन्होंने कहा कि पूरे पटना के महिलाओं का भी अपार जन समर्थन उन्हें मिल रहा है एक सवाल के जवाब में मीना कुमारी ने कहा कि फर्क नहीं पड़ता कि विरोध में कौन चुनाव लड़ रहा है वह अपना मुकाबला किसी से नहीं मानती क्योंकि उनके साथ पटना की जनता
है।