बलरामपुर से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
बलरामपुर कटिहार -बलरामपुर प्रखण्ड के सियालपाड़ा प्राथमिक स्कुल में मध्यान्ह भोजन नहीं बनने से छात्रों ने खोला स्कूल और शिक्षकों का पोल,,
दरअसल बुधवार से प्राथमिक विद्यालय सियालपाड़ा मे मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने से स्कुल के छात्र और अभिभावकों ने स्कूल के कई राज ही खोल दिया,,
छात्रः एंव अभिभावक बताते हैं कि यहां मध्यान्ह भोजन सही से नहीं बनता है और अंडा वगैरह भी नहीं दिया जाता, हालांकि बुधवार को मध्यान्ह भोजन बनने से पहले ही खाना आधा कच्चा रह गया और बच्चे बगैर खाना खाए लौट गए,,
खाना नहीं बनने का कारण प्रभारी हेडमास्टर ने बताया कि हेड मैडम स्कुल मे नही है, वह छुट्टी पर है,, ऐसे में मुझे पठन पाठन कि जिम्मेदारी दी गई है,
लेकिन मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी दूसरे शिक्षक को दी गई है,
जिससे ग्रामीणों ने ये कहते हुए पकते खाना को रोक दिया अगर किसी को कुछ हो जाए तो इसका जिम्मेवार कौन होगा,,
इसी को लेकर खाना तीन दिन से बंद है,
वही पढ़ाई के बारे में स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र ने कहा कि यहां पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती,,
शिक्षक लोग पैर से पैर चढ़ाकर आराम फरमाते है, मोबाइल देखते है और मैडम लोगों से बातचीत करते है,