मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है इसी क्रम में बिहार में एक बार फिर से एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने खुलेआम इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बतातें चले कि सुपौल जिला के हुलास गांव स्थित पोल्ट्री फार्म से बिहार के वरिष्ठ पत्रकार महाशंकर का शव बरामद किया गया है. बताते चलें कि महाशंकर सौभाग्य मिथिला, आर्यव्रत प्रसंग और राष्ट्रीय प्रसंग में काम कर चुके हैं.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक महा शंकर एक पोल्ट्री फार्म चलाते थे। किसी बात पर अपने ही कर्मचारी से उनकी अनबन हो गई। आज सुबह जब वे फार्म पर पहुंचे तो कई घंटों तक वापस नहीं लौटे। कुछ देर के बाद लोगों ने पाया कि फॉर्म में बाहर से ताला बंद है और महा शंकर घायल अवस्था में अंदर अचेत पड़े हुए हैं। इलाज के लिए उनको स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।