मिथिला हिन्दी न्यूज :- फोन पर बातचीत के बाद प्यार और फिर निकाह के बाद जब कोर्ट मैरिज की बारी आई तो दूल्हा धोखा देकर फरार हो गया. मामला बिहार के समस्तीपुर का है. वहीं जब दुल्हन को इस बात की जानकारी हुई तो वह कोर्ट में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दूल्हे के भाग जाने के बाद घर वालों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.दरअसल मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव का है। इसी गांव की सलमा प्रवीण को ओडिशा में सोफे का काम करने वाले जसीम उर्फ बाबू साहेब उर्फ ललन से मोबाइल पर रॉन्ग नंबर के जरिए प्यार हो गया। शुक्रवार रात दोनों के बीच निकाह हुआ लेकिन शनिवार को कोर्ट मैरिज करने आए जसीम कुछ लोगों के साथ फरार हो गया। प्रेमी की इस बेवफाई के बाद सलमा कोर्ट में चक्कर खाकर गिर गई।अस्पताल में भर्ती सलमा ने रोते हूए बताया कि फोन से बात करते-करते दोनों का संपर्क हुआ था. लड़का ओडिशा में रहकर सोफा का काम करता है. उसका घर नरहन है और नाम जसीम उर्फ बाबू साहेब है. दो बार समस्तीपुर में मुलाकात हुई. उसी ने कहा कि वह शादी करना चाहता है. इसके बाद परिवार वालों से बात हुई जिस पर घर के लोग राजी हो गए. जब उसे कहा गया कि वो अपने परिवार से बात करे तो उसने कहा कि वह सब कुछ देख लेगा.