सारे नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन कर मरीजों के जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़
इन सेंटर पर ना तो प्रशिक्षित ऑपरेटर है और ना ही उन मांगों को पूरा किया जा रहा है जो सेंटर चलाने के लिए जरूरी है
पताही:- अभिराम कुमार
पताही में अधिकारियों की सुस्ती की वजह से खुलेआम पताही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 10 कदम की दूरी पर अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जा रहे हैं हालांकि तमाम अल्ट्रासाउंड ऐसे हैं जो मानकों पर खरा नहीं उतरते हैं लेकिन फिर भी स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की मिलीभगत से यह सेंटर चल रहे हैं अल्ट्रासाउंड सेंटर फर्जी तरीके से चलाने की शिकायत कई बार महकमे तक पहुंची है लेकिन इन पर करवाई नहीं हुई खास बात यह है कि इन सेंटर पर ना तो प्रशिक्षित ऑपरेटर है और ना ही उन मांगों को पूरा किया जा रहा है जो सेंटर चलाने के लिए जरूरी है ऐसे में कई बार रिपोर्ट भी मरीजों को सही नहीं आ पाती है यानी यह सेंटर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अवैध रूप से चल रहा है अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करने को स्वास्थ विभाग के अफसरों ने अभी तक कदम नहीं उठाया है. इस संबंध में सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मोहन लाल प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. अवैध तरीके से चल रहे सेंटरों को चिन्हित कराया जा रहा है सूची बनाकर मोतिहारी सिविल सर्जन को सौंपा जाएगा आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मोतिहारी सिविल सर्जन को अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का सूची बनाकर कार्रवाई को लेकर भेजा गया था लेकिन अब तक करवाई नहीं हो पाया है. जिसके बाद फिर से पताही में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन होने की सूचना मिली है जिसको लेकर डीपीआरओ डॉक्टर मृत्युंजय कुमार की एक संयुक्त टीम बनाकर जांच कराई गई है जांच में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड संचालन किया जा रहा था जिसकी रिपोर्ट बना कार्रवाई को लेकर मोतिहारी सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. आदेश आने के बाद अवैध तरीके से हो रहे अल्ट्रासाउंड संचालन को सील कर कार्रवाई की जाएगी.