मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार नगर निकाय(नगर-परिषद सह नगर-निगम) चुनाव में नोटा को टाटा/बाय-बाय मतदाताओं को किसी न किसी कैंडिडेट को देना ही होगा वोट: मतदान के लिए मतदाताओं को नोटा का कोई विकल्प नहीं मिलेगा_राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नगर निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन M2 का प्रयोग किया जा रहा है. स्वागतयोग्य कदम,क्योकि नोटा, सही मायने मे किसी समस्या का स्थायी हल नही,बल्कि लोगो के बीच सिर्फ कंफ्यूजन पैदा करता है।।