अपराध के खबरें

दो वर्षीय बी.एड की तीसरी सुची जारी

संवाद 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में प्रथम एवं दूसरी सूची के आधार पर नामांकन के बाद बी.एड. महाविद्यालयों/संस्थानों में बचे हुए रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दिनांक 19.09.2022 (सोमवार) को तीसरी सूची के तहत अभ्यर्थियों की ओर से चयनित महाविद्यालय वरीयता, मेधा, आरक्षण एवं रोस्टर के आधार पर महाविद्यालय/संस्थान आवंटित कर दिया गया है। 
दो वर्षीय बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बचे हुए 8,843 सीटों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थी दिनांक 21.09.2022 से आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर दिनांक 21.09.2022 से 26.09.2022 तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर दिनांक 21.09.2022 से 27.09.2022 तक आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे। नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होगी तो वे कार्यालय अवधि में हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com संपर्क कर सकेंगे।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live