संवाद
सीतामढ़ी में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. अपराधियों ने पिता और पुत्र की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. गुरुवार की देर रात महावीरी झंडा को लेकर हुए विवाद में सोए अवस्था में पिता पुत्र को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग जुट गए. वहीं घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही रीगा थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महावीरी झंडा को लेकर हुए विवाद हुआ था. इसी मामले को लेकर गुरुवार की देर रात रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रामस्वरूप दास के पुत्र आस नारायण दास उम्र 50 वर्ष और आस नारायण दास के पुत्र शिवम कुमार उम्र 16 वर्ष अपने घर में सोया था. इसी दौरान गांव के ही उदय कांत दास के पुत्र लखिंद्र दास ने दोनों को चाकू से गोदकर हत्या कर दी.