अभी आम दिनों में हर रोज 6000-6200 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाती है। अधिक गर्मी हो तो 6400-6500 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन पूजा के दौरान कम से कम 500 मेगावाट बिजली की खपत और बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी अधिकतम 6727 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की है। ऐसे में इससे भी अधिक बिजली आपूर्ति की योजना पर कंपनी ने काम किया है।एनटीपीसी से मिलने वाली केंद्रीय सेक्टर की बिजली के अलावा कंपनी ने खुले बाजार से भी बिजली लेने की योजना बनाई है। आपात स्थिति में कंपनी 2000 मेगावाट से भी अधिक बिजली खरीदेगी लेकिन आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए निजी कंपनियों से भी बातचीत की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर खुले बाजार से भी बिजली ली जा सके।
दशहरा मेले में नहीं कटनी चाहिए लाइन, बिजली विभाग को फरमान...
0
سبتمبر 26, 2022