बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु को टिकटॉक स्टार के रूप में लोगों का खूब स्नेह मिला. लेकिन अब संचिता बासु साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. संचिता साउथ की एक फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में लीड हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. दो सितंबर को उनकी पहली फिल्म रिलीज हो गयी है. दक्षिण भारत के सिनेमा घरों के साथ-साथ विदेश में भी ये फिल्म रिलीज हुई.फिलहाल, वो माउंट कार्मेल में 12वीं की छात्रा हैं। 2019 में संचिता ने टिक-टाक मे शार्ट वीडियो बनाना शुरू किया। जिसके बाद उसके फैन फालोइंग बढ़ती गई। टिक-टाक से स्टार बनी बिहार की इस लड़की ने इसके बैन होते ही अन्य इंटरनेट मीडिया ऐप पर अपनी एक्टिंग के बदौलत अच्छी खासी पहचान बना ली। बिहार ही नहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग संचिता को पसंद करने लगे। लोगों को संचिता की सादगी भरे वीडियो काफी पसंद आए। अभी संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। संचिता को भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर मिले हैं। फिलहाल, वे साउथ फिल्में कर रही हैं। यहां तक पहुंचने में उसकी मां बीना राय ने उनका खूब साथ दिया। शुरुआती दौर में, उनकी मां ही वीडियो और रील्स बनाती थी, वे आज भी संचिता का बाखूबी साथ दे रही हैं।संचिता ने बताया कि वो अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी खुश हैं। दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। लीड एक्ट्रेस के रूप में उनका पहली फिल्म में अनुभव बेहतरीन रहा। पहले वे नर्वस और डरी हुई थीं। लेकिन साउथ में जो सम्मान मिला, जो प्यार मिला। उससे डर खत्म हो गया। संचिता कहती हैं, 'मां ने हमेशा साथ दिया। आगे भी कई और फिल्मों को करना है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोस्तों का काफी साथ मिला। कई गलत कमेंट्स भी सुनने को मिले लेकिन उसपर कभी ध्यान नहीं दिया।'