अपराध के खबरें

आरक्षण को लेकर फिर मचा बवाल, अब इस OBC कैटेगरी के लोगों ने रेल रोक दी

संवाद

पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन के पास 50 घंटा से अधिक समय से रेलवे ट्रैक और एनएच- 49 जाम है. कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल करने और कुड़मी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी/ कुरमी टोटेमिक के बैनर तले कुड़मी समाज के हजारों पुरुष और महिलाएं विगत मंगलवार की सुबह से ही रेलवे ट्रैक और हाईवे- 49 को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर रखा है. इस कारण ट्रेन परिचालन ठप है. हाईवे पर सैकड़ों वाहन खड़े हैं. कई यात्री बस भी जाम में फंसी हुई है. आंदोलनकारी ट्रैक पर सोए हुए हैं और हाईवे पर नृत्य कर रहे हैं. रांची से कोलकाता आने वाली बसें जाम में फंसी हैं.कुड़मी समाज के लोगों का आरोप है कि बंगाल सरकार ने अबतक वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की है. 50 घंटा बीत जाने के बाद भी खेमाशोली रेलवे स्टेशन पर कुड़मी समाज के लोगों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन के कारण 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है.कई ट्रेन रद्द भी कर दी गयी है। रेलवे की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि आद्रा मण्डल एवं खड़गपुर मंडल में जन आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 18616/18615 हटिया - हावड़ा – हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/09/2022 को हटिया एवं हावड़ा से रद्द कर दिया गया है।

इसके साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन का रास्ता भी बदला गया है इसमें ट्रेन संख्या 12817 हटिया - आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2022 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मूरी - बोकारो स्टील सिटी - गोमो के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी - बरकाकाना - गढ़वा रोड - चोपन - चुनार होकर चलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live