आलोक वर्मा
नवादा : नवादा में हुए सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित बस और स्कॉर्पियो में ज़ोरदार टक्कर हो गई. इसी दौरान स्कार्पियो में सवार कुल 10 लोग जख्मी हो गए, इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बिगहा गांव के पास की है.
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बिगहा गांव के पास एक बस और स्कॉर्पियो आपस में टकरा गई. इस दौरान स्कार्पियो में बैठे दो बच्चे समेत 10 लोग घायल होकर गिर पड़े. जब लोगों की नज़र घायलों पर पड़ी तो वे तुरंत उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए. वहां, डॉक्टर ने पांच की हालत नाज़ुक बता दी. जिन्हें रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार सभी लोग सहरसा जिले से झारखंड के रांची जा रहे थे. अचानक बीच रास्ते में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार दी थी कि सभी लोग हादसे के शिकार हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी जारी.