चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव संपन्न कराये जाएंगे। चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड पॉजिटिव लोगों से एक फॉर्म भरवाए जाएगा। उसने कहा कि अगर ऐसे लोग पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते हैं तो निर्वाचन अधिकारी और कर्मी उनके घर पर जाकर मतदान करवाएंगे। KYC ऐप पर अपने कैंडिडेट के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में मतदाता जान सकते हैं। C Vigil ऐप पर मतदाता चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत खुद से कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां नामांकन के दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल के बुजुर्गों को खास सुविधा दी जायेगी और शांतिपूर्वक चुनाव कराना लक्ष्य लक्ष्य रहेगा। बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।