संवाद
दरभंगा। दरभंगा हवाई अड्डा पार्किंग स्थल का वर्ष 2022-2023 की अवशेष अवधि के लिए डाक कर दिया गया है। जिला मुख्यालय स्थित डॉ. अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में 31 मार्च 2023 तक के लिए डाक किया गया। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार डाक में 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 2 लाख 61 हजार से शुरू हुई डाक के दूसरे राउण्ड में 07 प्रतिभागी बोली से निकल गए। इस तरह धीरे-धीरे 19वें राउण्ड तक केवल 03 प्रतिभागी बचे। 25वें राउण्ड में तीसरे प्रतिभागी श्रवण कुमार डाक से क्विट कर गए, जबकि केवटी प्रखण्ड के भेरियाही निवासी शम्से आलम, पिता- स्व. मो. अब्बु जफर एवं सदर प्रखण्ड के रानीपुर नवटोलिया के शिव नन्दन यादव, पिता- महेन्द्र प्रसाद के बीच 44वें राउण्ड तक बोली लगी। 45वें राउण्ड में मो. शम्से आलम ने सर्वाधिक बोली 16 लाख रुपए लगाकर दरभंगा हवाई अड्डा की पार्किंग स्थल की व्यवस्था चलाने की जिम्मेवारी निर्धारित शर्तों के साथ ले ली। शर्त के अनुसार मो. आलम को 16 लाख का 08 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क एवं निबंधन शुल्क भी जमा करना होगा तथा जिला प्रशासन द्वारा टेम्पु, कार एवं मोटरसाईकिल तथा अन्य वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग शुल्क के अनुसार ही वसूली करनी होगी। इसके साथ ही पार्किंग स्थल पर पेयजल, यातायात की व्यवस्था करनी होगी। सी.सी.टी.वी. लगाना होगा, अपने कर्मियों को यूनिफार्म में रखना होगा एवं अन्य सुविधाएं, जो निविदा शर्त में लिखित है, देना होगा। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकरी राजेश झा राजा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।