टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का आगाज शानदार रहा. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी. अब 27 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले में भारत की टक्कर नीदरलैंड्स से होगी. यह मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत की खुमारी को भूलकर पूरे होश और जोश के साथ इस मुकाबले में उतरना चाहेगी. हालांकि, मैच से पहले जरूर टीम इंडिया के सामने खेल से इतर दूसरी चुनौतियां जरूर रहीं. मसलन, खाने का सही इंतजाम न होना और ट्रेनिंग फैसिलिटी की होटल से लंबी दूरी. इसी वजह से भारत ने मैच से पहले अभ्यास भी नहीं किया. इसका इस मुकाबले पर कोई असर पड़ेगा, ऐसा लगता तो नहीं.पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले मुकाबले में सबसे बड़ी बात यह थी विराट कोहली ने फिर से दिखा दिया कि उनमें अभी भी रनों की भूख और बेहर प्रदर्शन करने की आग है. इस मैच में भारतीय टीम के लिए दो और बातें अच्छी हुईं. एक नई गेंद से अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन और दूसरा हार्दिक पंड्या का गेंद और बल्ले से धमाल. हालांकि, ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया के लिए पहले मैच में सब अच्छा ही हुआ. रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रही. दोनों के बल्ले से 4-4 रन निकले. उससे ज्यादा चिंता की बात यह रही कि दोनों शॉट खेलने को लेकर संशय में नजर आ रहे थे. दोनों की बल्लेबाजों के पैर नहीं चल रहे थे और दबाव साफ नजर आ रहा था. ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में यह दोनों बल्लेबाज अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे.