बिहार में बड़े पैमाने पर बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है. इसको लेकर गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बात करे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तो अधिकतर लोग पदस्थापना की प्रतिक्षा में थे. अपर समाहर्ता और उपसचिव स्तर और मूल कोटि के पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं बिहार पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.साथ ही बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी मिली है। बिहार के पांच अनुमंडलों में पदस्थापित SDPO भी हटाये गए गये हैं। इनका DSP में पोस्टिंग हुई है। इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। बता दें कि आज ही बिहार सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों सस्पेंड कर दिया है। आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार दया शंकार का निलंबन हुआ है।