पटना में एक एक टीचर को घसीटते हुए कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. जनकारी के अनुसार घटना अशोक राजपथ स्थित एक कोचिंग सेंटर की है. शिक्षक का नाम एके झा है, जो विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भूगोल पढ़ाते हैं. घटना के बाद परिजन और कोचिंग वाले दिन भर परेशान रहे, उसके बाद शाम को जख़्मी स्थिति में भिखना पहाड़ी के पास अपराधियों ने उन्हें छोड़ दिया. अब पुलिस घटना का कारण आपसी विवाद बता रही है. हालांकि पीड़ित टीचर ने इस मामले की लिखित शिकायत अभी पुलिस में नहीं की है.जानकारी के मुताबिक पटना के मुसल्लमपुर हाट के गुरुकुल कोचिंग सेंटर के शिक्षक एके झा को कुछ युवकों ने अगवा कर उनकी जमकर पिटाई की. सोशल साइट पर वीडियो वायरल करने वाले ने जानकारी दी है कि पिटाई करने के बाद टीचर को बदमाशों ने अधमरे हालात में बीच सड़क पर फेंक दिया. वायरल वीडियो में भी साफ-साफ देखा जा रहा है कि पटना में दिन दहाड़े कोचिंग में घुसकर कुछ लोगों ने भूगोल के टीचर एके झा को जबरन कोचिंग से निकाला और अपने साथ लेते गए.पुलिस के अनुसार यह घटना अशोक राजपथ स्थित अमन ज्योति कोचिंग सेंटर में हुई है. अगवा करने वालों की संख्या करीब आधे दर्जन में देखी जा रही है, जो मारते पीटते टीचर को लेकर संस्थान से बाहर निकल रहे हैं. घटना को अंजाम देने पहुंचे युवकों में से कुछ लोग मास्क लगाए नजर आ रहे हैं तो कुछ का चेहरा खुला है. यह पूरी वारदात कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद दिन भर परिजन परेशान रहे. बाद में शाम पांच बजे भिखना पहाड़ी मोड़ के पास जख़्मी स्थिति में बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया.