बिहार की दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी। प्रत्याशी 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे जबकि 15 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उपचुनाव की अधिसूचना 7 अक्टूबर को जारी होगी।
बिहार के साथ ही 5 अन्य राज्यों में भी उपचुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट, महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना के मुन्नूगोडे, उत्तर प्रदेश को गोला गोरखनाथ और उड़ीसा के धामनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। बिहार समेत कुल 6 राज्यों में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी।
बता दें कि आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आपराधिक मामले में सजा होने के बाद बिहार विधानसभा ने उनकी सदस्यता को खत्म कर दिया था जिसके बाद से मोकामा की सीट खाली है जबकि, विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज विधानसभा सीट खाली हो गई थी। अब इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाय आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। बिहार की इन दोनों ही सीटों पर मुकाबला रोचक होने वाला है।