बिहार से सटे नेपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद बिहार की नदियां उफान में है। खास तौर पर बात करें गंडक का खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में ही नदी का पानी चौगुना बढ़ गया है गुरुवार की शाम बाल्मीकि नगर बराज पर गंडक की तीन लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा था इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है यह नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। जल संसाधन विभाग ने संपूर्ण उत्तर बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है। बराज पर पानी का दबाव अत्याधिक बढ़ जाने के बाद इसके सारे 36 फाटक खोल दिए गए हैं। इधर बागमती कमला और कुछ और स्थानों पर उसी के भी लाल निशान के पार होने के अनुमान है।