वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म निर्माण कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल व आनंद विहार तक चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया है। रक्सौल से 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर के अलावा 2, 4, 9 एवं 11 नवम्बर को आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 14007 सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार, जौनपुर, जफराबाद व सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 अक्टूबर के अलावा 1, 3, 8 एवं 10 नवम्बर को रक्सौल के लिए प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14008 सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रक्सौल से 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 अक्टूबर के अलावा 1, 6, 8 एवं 13 नवम्बर को आनंद विहार के लिए प्रस्थान करने वाली 14015 सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अक्टूबर के अलावा 2, 6, 11 एवं 13 नवम्बर को रक्सौल आने वाली 14016 सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस अवधि में ये ट्रेनें वाराणसी व अन्य स्टेशनों पर रद्द रहेंगी।