संवाद
दरभंगा। शहर में आए दिन चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पुलिस चोरी की घटना का उद्भेदन करने में नाकामयाब साबित हो रही है। वाकया बीती रात बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बसेरा कॉलनी निवासी विपिन बिहारी सिंह के पुत्र माधव प्रसाद सिंह के घर का है। चोर एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 15 जिंदा कारतूस, 5 लाख रुपए नकद सहित 8 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी का जेवरात उड़ा ले गया। चोर इतना हाईटेक है कि सिर्फ रुपया और सोना का जेवर ही चोरी करता है। घर में रखे अन्य सामान की चोरी नहीं करता। चोर खिड़की का ग्रिल काटकर घर के अंदर घुस गया। संवेदक माधव प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरूवार की रात 12 बजे तक परिवार के सदस्य जगे हुए थे। उसके बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने रूम में जाकर सो गए। चोर सभी सदस्यों के सोने के बाद घर के खिड़की का ग्रिल को तोड़कर निकाल कर बाहर रख दिया और अंदर घुस कर घर के रूम के दरवाजा को अंदर से बंद कर लिया। अलमीरा को तोड़कर सभी सामान को तितर-बितर कर उसमें रखे रिवाल्वर, 15 जिंदा कारतूस, 5 लाख रुपए और 8 लाख रुपए से अधिक का सोने का जेवरात लेकर फरार हो गया। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर में डा. संजय कुमार सिंह प्रिंस होटल के मालिक, सहारा इंडिया के कर्मी संदीप कुमार सिंह एवं एक अन्य डाक्टर के घर जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, उसी तरह बीती रात माधव प्रसाद सिंह के घर चोर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि पटना से फिंगरप्रिंट की टीम को बुलाया गया है। शाम 5 बजे तक टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई थी।