संवाद
औरंगाबाद शहर में शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे गैस सिलेंडर फटने से 30 से अधिक लोगो की घायल होने की सुचना हैं, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पाण्डेय पुस्तकालय के पास साहीबगंज मोहल्ला स्थित अनिल किराना स्टोर में आग लग गई। जो धीरे धीरे किराना स्टोर के ऊपर ऊपर तक पहुंचने लगी । सूचना पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान घर में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे आस पास में जोरदार धमाका हुआ और 50 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए है।
सभी घायलों को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने कुछ लोगों को रेफर कर दिया है । घायल अनिल कुमार ने बताया कि छठ पूजा को लेकर उनकी पत्नी प्रसाद बना रही थीं तभी गैस लीक होने लगा और विस्फोट हो गया।