मिथिला हिन्दी न्यूज :- नवंबर का महीना आज से शुरू होने जा रहा है और साल का ये 11वां महीना आपकी जिंदगी में कई बदलाव के साथ शुरू हो गया . आर्थिक पहलुओं से लेकर सामान्य जीवन के कुछ नियम ऐसे हैं जो कल से बदल जाएंगे और आपको इनके बारे में जानकारी लेना जरूरी है. इनमें पीएम किसान सम्मान निधि के नियमों से लेकर कार की सीट बेल्ट और एम्स की ओपीडी में फ्री पर्ची जैसे ऐसे नियम हैं जो आपकी जेब पर और स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकते हैं.।
मुंबई में पीछे की सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य
आज से मुंबई की सड़कों पर चलने वाले चार पहिया वाहनों के पीछे की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. एक नवंबर के बाद मुंबई की सड़कों पर चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले सभी वाहन चालकों और पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगानी होगी. जानकारी के लिए यहां बताया जा रहा है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम की धारा 194 (बी) (1) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली में बिजली की सब्सिडी पर होगा बदलाव
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आज बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं तो आज से बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं ले पाएंगे. दिल्ली सरकार ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 1 नवंबर से केवल उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर छूट मिलेगी जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है.
ट्रेन का टाइम टेबल बदलेगा
पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू होने वाली थी पर अब आज से से इसे लागू किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 नवंबर से देश की सुपरफास्ट और राजधानियों ट्रेनों सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव देखा जा सकता है लिहाजा अगर आप कल या इसके बाद ट्रेन से ट्रेवल करने वाले हैं तो अपने ट्रेन का टाइम चेक करके ही घर के बाहर जाएं.
रसोई गैस के बढ़ सकते हैं दाम
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों में अमूमन बदलाव देखा जाता है और इसमें कटौती या बढ़ोतरी देखी जाती है. इस बार ग्लोबल गैस के दामों में तेजी को देखते हुए कहा जा रहा है कि देश में एलपीजी (रसोई गैस) के दामों में इजाफा देखा जा सकता है. हालांकि ये बढ़ोतरी होना अवश्यंभावी नहीं है पर पूरे अनुमान येही है कि कल गैस के दाम बढ़ सकते हैं.
AIIMS की OPD में मुफ्त पर्ची
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की ओपीडी में अब पर्ची कटवाने के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. आज से एम्स में पर्ची कटवाने के लिए लिये जाने वाला 10 रुपये का शुल्क माफ कर दिया गया है. इससे देश के लाखों मरीजों को बड़ा फायदा होगा. वहीं सुविधा शुल्क के नाम पर जो 300 रुपये वसूले जा रहे थे वो भी माफ कर दिए गए हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में हुआ ये बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए कल यानी आज से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके तहत अब बेनेफिशयरीज किसानों को पीएम किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा. पहले वो किसान आधार नंबर के जरिए अपना स्टेटस चेक कर पाते थे पर कल से ऐसा नहीं हो पाएगा.