संवाद
फुलपरास के थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नं-5 पैंता गांव में पुराने घर की दीवार तोड़ने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग बिजली की चपेट में आ गए। जिसमे अनर्जित सदाय की मौत अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में इलाज के दौरान हो गई। वही पंकज सदाय,अंकज सदाय व राजेन्द्र सदाय को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वदरभंगा रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया दीपक सिंघवैत सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचा। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीन को दरभंगा रेफर किया गया है जिसमें एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है।