नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के नवादा- हिसुआ पथ पर वर्णवाल सेवा सदन में नवरात्रि को लेकर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम आयोजक यूनिक ब्यूटी पार्लर की सरिता कुमारी ने बताया कि यूनिक ब्यूटी पार्लर में महिलाओं और युवतियों के लिए अच्छा प्लेटफार्म है जहां हर तरह के कला सिखाया जाता है । नवरात्रा चल रहा है पार्लर खोलने का उद्देश्य सिर्फ चेहरे की सुंदरता निखारना नहीं है, बल्कि महिलाओं को हर दृष्टिकोण से सुंदर बनाना है । बड़े- बड़े शहर में आधुनिक साधनों एवं संसाधनों के माध्यम से महिलाओं को आगे ले जाया जाता है । लेकिन हिसुआ जैसे छोटे शहर और सीमित संसाधन के बावजूद लड़कियां बढ़िया प्रदर्शन कर परफॉर्मेंस दिखा रही है । नवरात्रा के छठे दिन डांडिया और गरबा का आयोजन किया गया है , जिसमें सभी सभी लड़कियां खूब झुमी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईरा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं पत्रकार आलोक वर्मा थे । अतिथियों के हाथों डांडिया और गरबा में भाग लेकर उम्दा प्रदर्शन करने वाली महिला जुली कुमारी को प्रथम, शालिनी कुमारी को द्वितीय एवं साक्षी कुमारी को तृतीया पुरस्कार के तौर पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । मौके पर सरिता कुमारी, अंशु कुमारी,सालनी कुमारी, मानसी, पूनम,जुली,पूजा कुमारी काजल,गुंजन कुमारी, आरती कुमारी, जुली, सिखा, अंजली,प्रीति,काजल, सोनम, आदि दर्जनों युवतियों ने इस मौके पर आकर्षक प्रस्तुति दिया ।