बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन की सरकार जबसे बनी है तबसे वायदे के अनुसार नौकरी देने का सिलसिला शुरू हो गयी है। बिहार में बड़े पैमाने पर नौकरी देने की कवायद जारी है। स्वास्थ्य विभाग में फिर से डेढ़ लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। पिछले दो महीने में महागठबंधन सरकार में हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार दिये गये हैं । इस मामले में भी बिहार अब इतिहास रचेगा और देश को रास्ता दिखाएगा। रोजगार देने के बिहार मॉडल को केंद्र सरकार भी अपना रही है। प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र बांटने की बात कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अब जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा। जो वायदा किया है, उसे निभाना पड़ेगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बिहार के लीडर हैं। जनता की सेवा में वह हमेशा खड़े रहते हैं।