अनूप नारायण सिंह
पटना। बिहार के चर्चित और लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में बिहार में बदलाव की नई कहानी लिखने के लिए प्रारंभ अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के 48000 से ज्यादा सदस्यों की सक्रिय मुहिम ने आज सोशल मीडिया के सर्वाधिक लोकप्रिय प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्रेंडिंग में छठ को ला दिया छठ के साथ बिहार की आस्था विश्वास और पहचान जुड़ी हुई है पूरी दुनिया में छठ कौतूहल का विषय है जहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ अर्पित किया जाता है पूरे संसार के किसी सभ्यता संस्कृति में डूबते सूर्य की पूजा का उल्लेख नहीं है बिहार के जन आस्था से जुड़े महापर्व छठ को लेकर लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम ने देश प्रदेश और अन्य देशों तक में सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम छेड़ रखी थी।LETS INSPIRE BIHAR CHHATH DAY1 टैगलाइन के साथ टॉप ट्वेंटी ट्रेंडिंग में ट्विटर पर यह अभियान नजर आ रहा है। पूरी तरह से गैर राजनीतिक यह अभियान शिक्षा समता और उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार के लोगों को सार्थक सोच के साथ बदलाव का वाहक बना रहा है लगभग 50000 लोग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इस अभियान से जुड़े हुए है 27 जिले में आईपीएस विकास वैभव भौतिक रूप से उपस्थित होकर युवा संवाद का आयोजन कर चुके हैं बिहार के बाहर के प्रदेशों में तथा विदेशों तक में कई सब चैप्टर गठित किए गए है। इस अभियान से प्रेरित होकर बिहार में मेडिकल इंजीनियरिंग के बच्चों को कई संस्थान निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ कोचिंग सुविधा प्रदान कर रहे हैं कई चिकित्सक अनवरत निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहे हैं गार्गी चैप्टर के माध्यम से पटना में बच्चों के लिए निशुल्क विद्यालय का आयोजन किया जा रहा है कई जिलों में भी निशुल्क हेल्थ कैंप तथा निशुल्क शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाया गया बिहार और बिहार के बाहर के कई उद्योगपति इस अभियान से जुड़कर बिहार में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं। ट्विटर ट्रेनिंग के माध्यम से यह अभियान पूरे देश दुनिया के लोगों के नजर में आया है पहले दिन का टैग लाइन LETS INSPIRE BIHAR CHHATH DAY1 के बाद कल प्रातः उदित होते सूर्य को अर्घ देते समय इस अभियान से जुड़े सदस्य ट्विटर पर LETS INSPIRE BIHAR CHHATH DAY2 को ट्रेडिंग कराएंगे।