संवाद
दिल्ली से आ रही एक बस दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर सिमरी के पास एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में एक शख्स की जान चली गई। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ दरभंगा में एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस दिल्ली से आ रही थी। दरभंगा- मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर सिमरी के पास पहुंचते ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर मौजीद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।