छठ पूजा से पहले मुजफ्फरपुर में मगरमच्छ का खौफ दिख रहा है. जिले में बागमती नदी के किनारे बसे गांव में मगरमच्छ का खौफ दिख रहा है. यहां मगरमच्छ ने एक युवक को छठ पूजा का घट बनाते समय निगल लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुएदरअसल 30 अक्टूबर को छठ पूजा के पहले अर्घ के लिए ग्रामीण बागमती नदी के किनारे घाट बनाने और साफ सफाई का काम कर रहे थे. साफ-सफाई के बाद 25 वर्षीय श्रवण कुमार नदी में नहाने के लिए उतरा था. स्नान करने उतरे युवक के पैर को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में जकड़ लिया. मगरमच्छ को देख घाट की सफाई कर रहे अन्य लोग डर कर भाग खड़े हुए. किस ने भी मगरमच्छ के डर से युवक को बचाने की कोशिश नहीं की.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की इस घटना से पहले भी एक बार एक मछुआरे को भी मगरमच्छ ने निकलने की कोशिश की थी परंतु उसकी जान बच गई थी. उन्होंने बताया कि नदी में बीते कई दिनों से मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि नदी में एक से ज्यादा मगरमच्छ मौजूद हैं. इस घटना से ग्रामीण डरे हुए हैं.दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को मगरमच्छ से सावधान रहने को कहा. पुलिस ने स्थानीय लोगों को निर्देश दिया है कि नदी के पास न जाएं और छठ के दौरान भी नदी से दूर रहने को कहा है. इस घटना के बाद अब रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है. टीम आने के बाद लाश की तलाश करेगी और साथ ही मगरमच्छ को ढूंढेगी. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद उसे रिहायशी इलाकों से गहरे नदी में छोड़ दिया जाएगा.