अपराध के खबरें

आज है करवा चौथ, आपने शहर में चांद निकलने का समय

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- अखंड सौभाग्य और अखंड सुहाग के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाने वाला करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth) 13 अक्टूबर गुरुवार को किया जाएगा। इस साल करवा चौथ के दिन एक साथ कई दुर्लभ संयोग (Many Rare Coincidences) बन रहे हैं जो अत्यंत शुभफलदायी हैं। इस वर्ष करवा चौथ की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग से हो रही है। साथ ही इस दिन शुक्र और बुध के एक ही राशि कन्‍या में रहने से लक्ष्मी नारायण योग (Laxmi Narayan Yoga) बना रहा है। जबकि वहीं बुध और सूर्य भी एक ही राशि में रहकर बुधादित्‍य योग का निर्माण कर रहे हैं।

पंचांग के अनुसार, करवा चौथ पर शनि स्‍वराशि मकर और गुरु स्‍वराशि मीन में विराजमान रहेंगे। साथ ही चंद्रमा अपनी उच्‍च राशि वृषभ में मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर सभी ग्रह बेहद शुभ संयोग बना रहे हैं। ऐसी शुभ स्थिति में की गई पूजा-पाठ पति-पत्‍नी के लिए सौभाग्‍य लाएगी।
पूजा विधि
करवा चौथ के दिन महिलाएं सुबह उठकर स्नान आदि करके करवाचौथ व्रत का संकल्‍प लें. इस दिन निर्जला व्रत किया जाता है. हालांकि बीमार महिलाएं या गर्भवती स्त्रियों के लिए फलाहार लेने की छूट है. शाम के समय सोलह श्रंगार करके महिलाएं तैयार हों और शुभ मुहूर्त में शिव और माता पार्वती का पूजन करें. करवाचौथ की कथा पढ़ें. पूजा के बाद चंद्रोदय होने पर अर्घ्य दें और पति को तिलक लगाकर, मिष्‍ठान खिलाकर आरती उतारें और पैर छूकर आशीर्वाद लें. घर के बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लें. इसके बाद पति के हाथों से जल पीकर अपने व्रत का पारण करें.
व्रत का पारण कब
करवा चौथ व्रत सूर्योदय के बाद से शुरू होता है और चंद्रोदय तक रखा जाता है. इस दिन चंद्रदेव को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है. चांद देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है. पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत किया जाता है.

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय
कानपुर- 08 बजकर 00 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट पर

इंदौर- 08 बजकर 56 मिनट पर

मुरादाबाद- 07 बजकर 58 मिनट पर

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय
चंडीगढ़- 08 बजकर 03 मिनट पर

लुधियाना- 08 बजकर 07 मिनट पर

मेरठ- 08 बजकर 03 मिनट पर

लखनऊ- 07 बजकर 56 मिनट पर

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय

चंडीगढ़- 08 बजकर 03 मिनट पर

लुधियाना- 08 बजकर 07 मिनट पर

मेरठ- 08 बजकर 03 मिनट पर

लखनऊ- 07 बजकर 56 मिनट पर 

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय

दिल्ली- 08 बजकर 07 मिनट पर

हरियाणा- 08 बजकर 10 मिनट पर

नोएडा- 08 बजकर 06 मिनट पर

गाजियाबाद- 08 बजकर 06 मिनट पर

देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर

जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर

देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर

देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर

पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर

असम - 07 बजकर 11 मिनट पर

कब निकलेगा आपके शहर में चांद

पटना - रात 07:42 बजे

मुजफ्फरपुर - रात 07:35 बजे 

दरभंगा - रात 07:25 बजे 

भागलपुर -  रात 07:40 बजे

देहरादून - रात 08:00 बजे

जयपुर - रात 08:17 बजे

भोपाल - रात 08:54 बजे

इंदौर - रात 08:09 बजे

देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर

शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर

गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर

अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर

कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर

पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर


जानें इन शहरों में कब निकलेगा चांद
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर

पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर

कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर

चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर

लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर

जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर

बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर

गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर

असम - 07 बजकर 11 मिनट पर
जानें किस शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
मुंबई 08:51 बजे

दिल्ली 08:12 बजे

बेंगलुरु 08:40 बजे

कोलकाता 07:39 बजे

मेरठ 08:09 बजे

आगरा 08:11 बजे

नोएडा 08:12 बजे

लखनऊ 08:02 बजे

गोरखपुर 08:00 बजे

मथुरा 08:12 बजे

सहारनपुर 08:10 बजे

रामपुर 08:02 बजे

फर्रुखाबाद 08:05 बजे

बरेली 08:03 बजे

इटावा 08:08 बजे

जौनपुर 08:01 बजे

अलीगढ़ 08:10 बजे

जयपुर 08:22 बजे

देहरादून 08:04 बजे

पटना 07:50 बजे

भोपाल 08:22 बजे

अहमदाबाद 08:54 बजे

अयोध्या 07:55 बजे

अजमेर 08:17 बजे

अमृतसर 08:15 बजे

इंदौर 08:31 बजे

कानपुर 08:04 बजे

कोटा 08:25 बजे

ग्वालियर 08:13 बजे

जयपुर 08:22 बजे

जोधपुर 08:33 बजे

झुंझुनूं 08:20 बजे

चंडीगढ़ 08:09 बजे

बिलासपुर 08:05 बजे

भोपाल 08:22 बजे

रोहतक 08:14 बजे

वाराणसी 07:55 बजे

सूरत 08:46 बजे

हरिद्वार 08:05 बजे

हिसार 08:17 बजे

इन जगहों पर हल्की बारिश के साथ चंद्रमा टाइमिंग

कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट

मुंबई- 8 बजकर 48 मिनट

भोपाल -8 बजकर 21 मिनट

इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट

लुधियाना-8 बजकर 10 मिनट

गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live