संवाद
नवरात्र के छठे दिन भी पूजा पंडालों एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में स्थित पूजा स्थलों मेंं नेहरा, कायस्थ कबई, दहौड़ा, चनौर, सकरी, मनीगाछी, बघांत, बाजितपुर सहित अन्य गांवों में हो रही वार्षिक पूजा के अलावे शक्तिपीठ के रूप में मान्यता प्राप्त वाणेश्वरी भगवती स्थान एवं छिनमस्तिका स्थान, धरमपुर उजान में शनिवार को दिन भर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। साथ ही संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सुरक्षा के लिए सभी मंदिर परिसर में पूजा कमिटी के द्वारा प्रर्याप्त बन्दोबस्त किए गए हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।