देव कार्तिक छठ मेला में रविवार संध्या डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान भीड़ में दबकर एक महिला की मौत हो गई है वही एक लड़की घायल हो गई। सूर्यकुंड पर अर्ध्य देने के दौरान हुई यह घटना में दबे दो और बुजुर्ग छठ व्रतियों को बाहर निकालकर किसी तरह जान बचाई गई। मृतक छठ व्रती भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के करेया इंगलिश गांव की निवासी बताई जा रही हैं। बताया कि अर्ध्य देने के दौरान सूर्यकुंड पर भीड़ अधिक हो गई। भीड़ नियंत्रण की कुव्यवस्था मेले में चारों तरफ देखी गई। वहीं सूर्यकुंड तालाब के दक्षिण नियंत्रण कक्ष और कबीर धर्मशाला के पास भीड़ में दबे दो बुजुर्ग छठ व्रतियों को किसी तरह बाहर निकालकर जान बचाई गई। बताया गया कि सूर्यकुंड पर रोक के बावजूद छठ व्रतियों का आवासन हो गया जिससे अर्ध्य देने वाले व्रतियों को सूर्यकुंड में अर्घ्य देने जाने और अर्घ्य देने के बाद लौटने में काफी परेशानी हुई।