नेपाल की तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं पश्चिमी चंपारण जिले के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। तो वहीं कई गांव में बाढ़ के पानी घुस गया है। कुछ ग्रामीण गांव से पलायन करना भी शुरू कर दिए हैं।इधर मसान नदी में लगतार जलस्तर बढ़ने से बेतिया के लौरिया प्रखंड के तेलपुर गांव के पश्चिम टोला वार्ड नंबर 7 के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।बाढ़ का पानी घर में घुसने से तेलपुर गांव के लोग की चिंता बढ़ गई हैदरजनों लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही वे सोकर उठे, तो देखे की उनके घरों में मसान नदी का पानी घूस गया है। जिससे बच्चें एवं बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मवेशियों को भी उचे जगहों पर रखा गया है। सुबह से ही मसान नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है।