लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा जाति और धर्म जैसे दायरों में नहीं बंधती है।महापर्व छठ पूजा को कई मुस्लिम परिवार भी पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं और यह परंपरा नई नहीं, बल्कि दशकों से चली आ रही है।आगे आपकों बता दें कि गोपालगंज शहर के हजियापुर की रहनेवाली रेहाना खातुन भी इस बार छठ पूजा कर रहीं हैं।गुरुवार को ही बाजार में छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए निकली रेहाना खातुन और मलिका खातुन ने बताया कि मन्नत मांगी थी कि घर बन जायेगा, तब छठ माता की व्रत रखकर पूजा करेंगी।वहीं रेहाना बताती हैं कि जब भी घर में काम लगाने की कोशिश होती थी तो कोई न कोई विपदा आ जाती थी। इसके बाद उन्होंने छठ घाट पर घर बनने की मन्नत मांगी और इस साल रेहाना के घर बनने की मन्नत पूरी हो रही है।इसलिए पूरे विधि-विधान के साथ छठ पूजा कर रहीं हैं।वहीं हजियापुर गांव की रहनेवाली मलिका खातुन ने बताया कि यहां पर कई ऐसे परिवार हैं, जो छठ पूजा पहले से करते आ रहे हैं जहां इन परिवारों के अलावा नोनीया टोला का एक परिवार है, जहां बेटा होने की मन्नत पूरी होने पर इस बार छठ पूजा हो रही है।