मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार स्वास्थ्य संघ के द्वारा कल से हड़ताल का आवाह्न किया गया है।हड़ताल के कारण राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेंगे। संघ के द्वारा बताया गया है कि डॉक्टर बायोमेट्रिक अटेंडेंस और 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है. बिहार स्वास्थ्य संघ के महासचिव डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि राज्यभर के चिकित्सक ओपीडी का बहिष्कार करेंगे लेकिन इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा बहाल रहेगी. डॉक्टरों के हड़ताल जाने की की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को दी गयी है. इसके साथ ही, सभी जिलों के सिविल सर्जन को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है।