दरभंगा/मनीगाछी। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी एवं उनके पूरे परिवार सहित मुंबई स्थित अस्पताल को बम से उड़ाने के धमकी देने वाले युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक राकेश कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्र का पुत्र हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर मुंबई ले कर चली गई।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मुंबई पुलिस के पदाधिकारियों के द्वारा सूचना दी गई थी कि एक मोबाइल नंबर से मुंबई स्थित अंबानी ग्रुप के हॉस्पिटल को उड़ाने और मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। संदिग्ध व्यक्ति का मोबाइल लोकेशन दरभंगा जिला में है। एसएसपी ने मनीगाछी थानाध्यक्ष और टेक्निकल सेल के कर्मी को थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में तहकीकात के लिए भेजा। पकड़े गए राकेश कुमार मिश्रा का लोकेशन गांव में ही मिला। इस बीच मुंबई पुलिस भी दरभंगा पहुंच गई। सादे लिबास में राकेश के घर पहुंच कर दरवाजा खुलवा तो राकेश के द्वारा घर का दरवाजा खोला गया। उसी दौरान मुंबई पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया, तो उसके मोबाइल पर रिंग होने लगा। उसी दौरान राकेश को हिरासत में ले लिया। मुम्बई पुलिस राकेश को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। वहीं मनीगाछी संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया है कि गिरफ्तार राकेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। आज संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे जाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैं मानसिक स्थिति की खबर को न तो खंडन करता हूं और न ही समर्थन, चूंकि मैं इसका विशेषज्ञ नहीं हूं। मुम्बई पुलिस इस संबंध में जांच कराकर वक्तव्य देगी। मुम्बई पुलिस ने धमकी दिए जाने वाले मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। जिसे वह अपने साथ ले गयी है।