सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां पूरा देश इस वक्त दीपोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मना रहा है वहीं सीतामढ़ी के बाजपट्टी में दीपावली की खुशियां मातम में तब्दिल हो गयी है। शॉर्ट सर्किट के कारण दो घरों में भीषण आग लग गयी। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। अगलगी की इस घटना में 4 मवेशियों की आग में झुलसने से मौत हो गयी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटी है। घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र की है जहां लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जाता है कि इस अगलगी में 4 मवेशियों की झुलसने से मौत हो चुकी है।