अपराध के खबरें

बाढ़ में बेहतर विकल्प देने का संकल्प के साथ मैदान में उतरे हैं नीरज कुमार सिंह

संवाद 

पटना। समाज सेवा के लिए सीआरपीएफ में अधिकारी रैंक से स्वेक्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले नीरज कुमार सिंह का कहना है कि समाज में युवाओं को मुख्यधारा से जुड़े बिना समाज का विकास संभव नहीं है। नीरज कुमार सिंह की धर्मपत्नी नमिता नीरज सिंह बिहार प्रदेश राजद महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से काफी सक्रिय हैं। वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोटे में सीट चले जाने के कारण नमिता नीरज सिंह का अंतिम समय में राजद से टिकट कट गया था फिर भी वह पार्टी और संगठन में पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई है पति नीरज कुमार सिंह के आ जाने के बाद इन दोनों की गतिविधियां क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ी है इसी क्रम में नीरज कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि बाढ़ उनका पैतृक जन्मभूमि है वही पले बढ़े हैं वही संघर्ष किया है इस कारण से उस इलाके के सुख दुख में सदैव सहभागी भी रहे हैं सरकारी नौकरी में रहने के दौरान युवाओं को सेना और पुलिस में बहाल होने के लिए वे अपने स्तर से कई कार्यक्रम भी चला रहे थे जिसका फायदा क्षेत्र के युवाओं को मिला तथा भारतीय सेना पुलिस बल अर्धसैनिक बलों में भारी तादाद में क्षेत्र के युवा बहाल भी हुए नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है सरकारी योजनाओं में लूट जनप्रतिनिधियों का आम जनता के प्रति नकारात्मक रवैया क्षेत्र के विकास में बाधक है। उन्होंने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सामाजिक न्याय उनको शुरू से भाता रहा इसी कारण से उनकी पत्नी राजद में एक सक्रिय कार्यकर्ता की भांति काम करते हुए आज प्रदेश महिला उपाध्यक्ष बनी है बिहार का भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों में ही है क्योंकि उनके पास विजन है बिहार को देने के लिए कार्य योजना है कुछ करने की ललक है। एक सवाल के जवाब में नीरज कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख के वे सदैव साथ हैं जहां कहीं कोई कार्यक्रम होता है पति-पत्नी दोनों उपस्थित होते हैं क्षेत्र में वैवाहिक समारोह श्रद्धांजलि सभा खेलकूद प्रतियोगिता गरीब कन्याओं का विवाह हर किसी के सुख दुख में वह पूरी सजगता के साथ शामिल होता है। उन्होंने कहा की पार्टी कार्यकर्ताओं से होती है और वे जिस पार्टी में है वहां कार्यकर्ताओं की पूरी पूछ है। फिलहाल उनके द्वारा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का सदस्यता अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है आने वाले दिनों में कई सारी गतिविधियां क्षेत्र में और भी होने वाली है जिसमें सबसे बड़ी गतिविधि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना है। नीरज कुमार सिंह ने कहा कि वह क्षत्रिय समाज से आते हैं क्षत्रिय समाज को जितना मान सम्मान राजद ने दिया है वह किसी पार्टी ने नहीं दिया है चाहे राजपूतों के सबसे बड़े नेता प्रभुनाथ सिंह हो आनंद मोहन हो जगदानंद बाबू हो सुनील कुमार सिंह हो सभी दल में हैं। जहां प्रतिष्ठा मिलेगी वहीं निष्ठा भी रहेगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live