संवाद
दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते होते बच गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को रफ्तार से आता देख पोल को ट्रैक पर छोड़ दिया और वहां से भाग गए. पटरी पर पोल को देख ट्रेन ड्राइवर के होश उड़ गए. लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी.
ये घटना मोतिहारी के कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हॉल्ट पर हुई है. कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हाल्ट पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के तहत मुजफ्फरपुर-गोरखपुर मुख्य लाइन पर एक हॉल्ट रेलवे स्टेशन है.
जानकारी के अनुसार पीपरा स्टेशन के नजदीक कुंवरपुर हॉल्ट के पास रेलवे पटरियों के दोहरीकरण के दौरान एक बड़ा सा ट्रैक मजदूरों के द्वारा पार करवाया जा रहा था. उसी समय सप्तक्रांति एक्स्प्रेस ट्रेन वहां पहुंच गई. ट्रेन की स्पीड करीब सौ किलोमीटर के आसपास थी. ट्रेन को देखकर मजदूर पोल रूपी ट्रैक को रेलवे ट्रैक पर ही फेंक भाग गए.