इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है मधुबनी जिले से जहां जयनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में बलात्कार मामले में थाना कांड संख्या 377/22 अंकित करते हुए कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।