संवाद
दरभंगा। जिला जदयू के अध्यक्ष विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ा वर्ग के हक के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अलग-थलग पड़ी भाजपा भ्रम फैला रही है। डॉ. चौधरी लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर जिला एवं नगर जदयू के तत्वावधान में आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के तहत आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट द्वारा नगर निकाय चुनाव रद्द करने बाद बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट जा रही है। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पार्टी के महासचिव मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में कानून बना कर अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की व्यवस्था की थी। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने उसे सही बताया था। फातमी ने कहा देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है, जिसकी चिंता प्रधानमंत्री को नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों केंद्र की भाजपा सरकार बेचने का काम कर रही है। इस मौके पर विधायक अमन भूषण हजारी, रंजीत सहनी, रंजीत झा, एजाज अख्तर खां, सुशील कनोडिया, शम्भुनाथ झा, पूर्व विधायक डा. फराज फातमी, डा. कन्हैया प्रसाद साह, चौधरी मुकुंद राय, शैलेंद्र चौधरी, रामशंकर सिंह, सुनील भारती सहनी, डॉ. अंजीत चौधरी, अवन कुमार राय, ईश्वर मंडल, कैलाश ठाकुर, घनश्याम राय, श्याम किशोर राम, गौरव कुमार राय, पप्पू महासेठ, कुमार तरुण मंडल, कमरुल हसन, डॉ. रामप्रवेश पासवान, अशोक ठाकुर, कीर्ति मोहन झा, राम नरेश भगत, डॉ. इस्मत जहां, फूल कुमारी देवी, राजेश कुमार, सफदर इमाम, प्रदीप महतो, उमेश सहनी, डॉ. अशोक सिंह, अशोक ठाकुर, डॉ. जोहा सिद्दीकी, मिथिलेश राय, दीदार हुसैन चांद, श्याम सुंदर सदा, रामविलास मंडल आदि उपस्थित थे।